ताज़ा खबर

रीवा

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स
  • जनसंख्या: 1544719
  • जनार्दन मिश्रा
  • जनार्दन मिश्रा
  • भारतीय जनता पार्टी

मध्यप्रदेश की रीवा संसदीय के तहत पूरा रीवा जिला आता है। इस सीट की खासियत यह है कि यहां किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहता है। बीजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाजवादी पार्टी तीनों ने ही यहां जीत दर्ज की। इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी(बसपा) का भी अच्छा खासा प्रभाव है। फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है बीजेपीके जनार्दन मिश्रा यहां से सांसद है। 2014 के चुनाव में जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस के सुंदरलाल तिवारी को हराया था। मिश्रा को 3,83,320 वोट मिले थे, जबकि सुंदरलाल तिवारी को 2,14,594 वोट मिले थे। रीवा लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं। 

सिरमौर

मऊगंज

रीवा

सेमरिया

देवताबा

गुढ़

तियोंतर

मनगांवां

विधानसभा की सभी सीटें बीजेपी का पास है। यहां पहला चुनाव 1957 में हुआ था और इस चुनाव में कांग्रेस जीती थी। शिवा दाता सांसद चुने गए। अगले दो चुनावों में भी वो जीत दर्ज करने में सफल रहे। 1977 में इस सीट से भारतीय लोकदल की जीत हुई। जबकि 1980 में पहली बार महाराजा मार्तंड सिंह निर्दलीय चुनाव जीते। 1984 भी राजा मा....

ताज़ा आलेख